4 फरवरी 2023: फ्रीलांस जर्नलिस्ट्स फोरम द्वारा गौर होम्स गोविंदपुरम गाजियाबाद और मैदान गढ़ी दिल्ली में कंबल वितरण का कार्यक्रम किए गए ।

इस अवसर पर गाजियाबाद के कार्यक्रम में पिंटू तोमर (ABP NEWS) , चेतन आनंद, संजय सक्सेना, आशीष वाल्डन, विजय बिल्ला , पतरस , अर्चना यादव, सुरेश कुमार और जॉय और मैदान गढ़ी के कार्यक्रम में संजय सक्सेना , ओम हरी फोगाट, रविंदर कुमार , अमित कुमार सरोज देवी और अशोक कुमार उपस्थिति रहे ।
फोरम के संस्थापक संजय सक्सेना ने बताया कि फ्रीलान्स जर्नलिस्ट्स फोरम (एफ.जे.एफ.) की स्थापना उच्च वरिष्ठ पत्रकारों एवं सेवा निवृत अधिकारियों के देखरेख में राष्ट्रीय स्तर पर करायी गयी हैं । यह फोरम हर जगह अपने पत्रकार साथियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खडे रहेगी ।

फोरम गाजियाबाद के सचिव आशीष वाल्डन ने कहा कि यह फोरम पत्रकारों के हितों के लिए सदैव कार्य करता करेगा। पिंटू तोमर (ABP NEWS) ने फ्रीलांस जर्नलिस्ट्स फोरम के कार्यों की सराहना करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के लिए फोरम के सभी पदाधिकारियों तथा सहयोगियों को बहुत बहुत धन्यवाद।