शिप्रा कृष्णा विस्टा इंदिरापुरम, में बंदरों के बढते आतंक से लोग परेशान, नहीं हो रहा हैं समस्या का समाधान
गाजियाबाद : संजय सक्सेना | पिछले कई महीनो से शिप्रा कृष्णा विस्ता में बंदरों के आतंक के घटना निरंतर बढती जा रही हैं बंदरो के आतंक की शिकायतें नगर प्रशासन पालिका , स्थानीय निगम पार्षद वार्ड नंबर 98 और सोसाइटी के रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन को लगातार की जा रही हैं | लेकिन किसी भी स्तर पर इस समस्या समाधान नहीं हो रहा है।
सोसाइटी में बंदरों की टोलियां घरों में घुस कर घर में रखा खाने का सामान उठा कर ले जाती हैं। निवासियों को अपनी सुरक्षा हेतु गलियारों में आने जाने के छड़ी लेकर चलना पड़ रहा हैं इस कारण सोसाइटी में लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा हैं और निवासी घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है |
सोसाइटी के ई ब्लॉक के निवासी ने बताया कि कल शाम करीब 5 बजे छत के रास्ते 11वीं मंजिल से हमारे घर में दो बंदर के अंदर आये। और यह मेरे लिये बहुत ही चिंताजनक मामला है क्योकि हमारे घर में एक शिशु और एक बूढ़ी महिला रहती है और यह हमारे परिवार लिए खतरनाक हो सकता था। यदि इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया इस तरह की घटना सोसाइटी में रहने वाले अन्य के लिए खतरनाक हो सकता है ।
सोसाइटी के लोगो ने वन विभाग और नगर पालिका प्रशासन से बंदरो के आंतक पर काबू पाने और उन्हे पकडने के लिये विशेष ध्यान दिए जाने की मांग की हैं | परंतु अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है जिससे सोसायटी के लोग परेशान है ।
