
पत्रकार हितो के लिए संघर्षरत रहे चौधरी , ट्रेड यूनियन आन्दोलन में निभाई अहम् भूमिका
रोहतक : वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके 25 मार्च को प्रभु के चरणों में लीन हो गए। दिवंगत अनूप चौधरी के अंतिम संस्कार 27 मार्च को रोहतक में भावपूर्ण विन्रम श्रद्धांजलि देने को लिए अनेकों पत्रकार शामिल हुए ।

जिसमें मुख्यत मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरे भाई संजय राठी , वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी , राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना, चंडीगढ़ के पत्रकार बलदेव मल्होत्रा और फरीदाबाद से आए पत्रकार राकेश कश्यप अजय चौधरी संदीप सिद्धार्थ विजेंद्र अहलावत, अजय वर्मा, दीपक शर्मा, सतबीर सरवारी ,अजयदीप अन्य शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए भावभीनी विदाई दी।
जनसता अख़बार से जुड़े स्वर्गीय अनूप चौधरी जी पैतृक स्थान बालंद रोहतक के निवासी रहे फरीदाबाद निवासी अनूप चौधरी ने पत्रकारिता के साथ साथ पत्रकार हितो के रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये | उन्होने ने ट्रेड यूनियन आन्दोलन को मजबूती दी और पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए संघर्ष किए| उनकी निष्पक्ष लेखनी और साहसिक विचारधारा हमेशा याद की जाएगी |
मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि “अनूप चौधरी न केवल एक सशक्त पत्रकार थे बल्कि पत्रकारिता के सम्मान और स्वतंत्रता के लिए समर्पित योद्धा भी थे उन्होने हमेशा सच के पक्ष में खडे होकर निर्भीक पत्रकारिता का परिचय दिया उनका जाना एक युग का अंत है जिसकी भरपाई संभव नहीं हैं ”
पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की