व्यापारियों के हित में काम कर रही है ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन – सुशील श्रीवास्तव

0
359

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में “ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन” ने मीडिया हाउस के सहयोग से आयोजित बिजनेस एचीवर्स एवार्ड

व्यापार के क्षेत्र में उद्यमियों को उनके विशिष्ट कार्य उपलब्धि के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन ने मीडिया हाउस के सहयोग से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ग्लोबल बिजनेस एचीवर्स एवार्ड का आयोजन किया गया l

अपनी सेवा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट उद्यमियों को सम्मानित किया गया! समारोह में एनएसआईसी भारत सरकार से पूर्व चेयरमैन डॉक्टर एच पी कुमार, भाजपा नेता सीए राजेश शर्मा, एम एस एम यू से गोपाल कोतवाल वाले, वर्ल्ड हयूमन राइट्स प्रोटक्सन कमीशन्स के अध्यक्ष तपन कुमार राउतारे, पूर्व सहायक निदेशक सीआईएसएफ भारत सरकार से नमिता राकेश, चुनाव आयोग से अतुल्य नीरज एवं अधिवक्ता रोहित पांडे आदि उपस्थित रहे! सम्मानित होने वाले विशिष्ट लोगों में वरिष्ठ उद्यमी रतन संस के प्रोपराइटर सरदार दर्शन सिंह भाटिया, राज डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक राज जैन, वाल्टज फार्मासिटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव सिंह, ग्लोबल कंसल्टेंट एंड इंजीनियरस के प्रोपराइटर बी एस सिंह, सुभाष इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर रमेश महतो, जे एम इंजीनियरस के प्रोपराइटर मनीष सिंह, एन पी स्टैंम्पिंग के प्रोपराइटर नारद प्रसाद, अवानी प्रिया स्कुरिटी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव आदि सम्मानित हुए !

इस शुभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक अनुज सक्सेना, युवा कलाकार तमजीद, आयुषी आदि कलाकारों ने संगीत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ! ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्होंने बताया हमारी संस्था व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है एवं आगे भी करती रहेगी, यह संस्था व्यापारियों के लिए बिजनेस एचीवर्स एवार्ड नियमित तौर पर करती रहेगी ताकि मैन्युफैक्चरर्स और ट्रेडर्स को एक मंच पर लाया जा सकें !

आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ ! आप सभी व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़े बेरोजगार को रोजगार देते रहे और देश को मजबूत करने में भी सहयोग करते रहे ! हमारी संस्था आप सभी व्यापारियों के साथ है और रहेगा !

आज व्यापारी वर्ग के समक्ष जितनी अड़चनें और उलझने है, संभवतः उतनी किसी अन्य के पास नहीं। कोई भी कारोबार छोटा हो या बड़ा मुनाफे से ज्यादा खर्च, पहले नजर आता है किंतु इस बात को समझने के लिए कोई भी तैयार नहीं है।

क्वालिटी के नाम पर सरकार तो मैनुफैक्चरर्स और ट्रेडर्स दोनों को दुधारू गाय की तरह दुह रही है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा मिलने वाली प्रताड़ना से निजात दिलाने एवं व्यापारियों की अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार व अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय समझौतों को अंजाम देने हेतु आज यह संस्था काफी सजग है।

आज यह संस्था व्यापारियों के आत्मसम्मान के लिए एक कामयाब लड़ाई लड़ रही है।यह संस्था केंद्र सरकार, राज्य सरकार से विभिन्न पायदानों पर मैनुफैक्चरर्स एवं ट्रेडर्स को होने वाली समस्याओं के निराकरण का प्रयास तो कर ही रही है, साथ ही साथ विभिन्न विभागों द्वारा मिलने वाली प्रताड़ना से निजात दिलाने के लिए एक कड़ी की भूमिका भी निभा रही है।

मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं के समाधान एवं व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु समय-समय पर सरकार व अधिकारियों से मिलकर द्विपक्षीय समझौतों को अंजाम दे रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here