मध्य प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ़ इंडिया कोन 2024 का आयोजन ग्वालियर में संपन्न

0
96

मध्य प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन  ऑफ़ इंडिया कोन 2024 का आयोजन ग्वालियर में संपन्न

डॉ राजेश प्रजापति बने मध्य प्रदेश  एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन  ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष

डॉक्टर बी .आर श्रीवास्तव (डायरेक्टर कैंसर हॉस्पिटल, ग्वालियर) एवं डॉक्टर एस के निगम (भोपाल) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉ. अनुराग चौहान सेक्रेट्री MP A.S.I CON, डॉ. सुमित शुक्ला MY-हॉस्पिटल, इंदौर, डॉ. राजेश प्रजापति , प्रेसिडेंट-A.S.I एम.पी स्टेट, डॉ. मनीष कौशल, पास्ट प्रेसिडेंट-A.S.I एम.पी स्टेट, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव,HOD-सर्जरी विभाग, GR मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर, डॉ. अविनाश विशवानी सेक्रेटरी-A.S.I एम.पी स्टेट

25  फरवरी  मध्य प्रदेश ग्वालियर :   कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट मध्य प्रदेश  एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन  ऑफ़ इंडिया सिटी चैप्टर (ग्वालियर) की सहभागिता के तत्वावधान में एमपीएसईकोन-2024 का 22 फरवरी से 24 फरवरी  सर्जरी विभाग गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर) आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय के जाने माने 500 के लगभग  शल्य चिकित्सकों ने भागीदारी करी |

इसके प्रथम दिवस 22 फरवरी 2024 को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन  ऑफ़ इंडिया ( ए.एस.आई ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रोबल नियोगी सहित देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित रहे | कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर बी बी ओहरी मेमोरियल (ओरेशन) व्याख्यान ए.एस.आई के अध्यक्ष डॉ प्रोबल नियोगी के द्वारा दिया गया |    ए.एस.आई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय जैन (भोपाल), डॉ. प्रताप वरूते, डॉ. भंवर लाल यादव , सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली के डॉ तरुण मित्तल एवं डॉ मुकुंद खेतन तथा मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉक्टर तरुण ग्रोवर जैसे कई प्रसिद्ध शल्य चिकित्सकों ने अपने व्याख्यान दिए|  इसी क्रम में डॉक्टर बी आर पारेख मेमोरियल (ओरेशन) व्याख्यान ग्वालियर के डॉक्टर अचल गुप्ता द्वारा दिया गया |

कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर बी आर श्रीवास्तव (डायरेक्टर कैंसर हॉस्पिटल, ग्वालियर) एवं डॉक्टर एस के निगम (भोपाल) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया |

डॉ राजेश प्रजापति को सत्र 2024-25 के लिए सर्वसम्मति से एएसआई एमपी स्टेट चैप्टर का अध्यक्ष भी चयनित किया गया. बेस्ट A.S.I सिटी चैप्टर का अवार्ड इंदौर सिटी चैप्टर को दिया गया, बेस्ट A.S.I स्मॉल सिटी चैप्टर का अवार्ड खंडवा सिटी चैप्टर को दिया गया|

प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ग्वालियर को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया स्नातकोत्तर कर रहे छात्रों के प्रोत्साहन हेतु 24-फरवरी को विशेष रूप से विशेष सत्र का आयोजन किया गया इसके तहत बेस्ट थीसिस अवार्ड, बेस्ट आईपी अग्रवाल पेपर अवार्ड, बेस्ट व्ही के अग्रवाल बेस्ट पेपर अवार्ड, बेस्ट केस प्रेजेंटेशन अवार्ड एवं सुशील झवर बेस्ट यंग सर्जन अवार्ड दिए गए. इस अवसर पर दिलीप आचार्य स्नातकोत्तर क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्वालियर विजेता तथा भोपाल और इंदौर उप विजेता रहे |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here